नई दिल्ली, 18 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सिख दंगो मामले में सज्जन कुमार को दोषी करार देने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा 1984 दंगों में कांग्रेस नेताओं ने महिलाओं से बलात्कार किया।
गौरतलब है दिल्ली हाईकोर्ट ने बीते सोमवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। न्यायलय के इस फैसले के बाद बीजेपी नेता लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमलावर नजर आ रहे हैं। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस पर निशाना साधा है।
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, "1984 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस की भूमिका पर किसी को भी कोई संदेह नहीं था। उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भड़काऊ नारे लगाए, महिलाओं से बलात्कार किया और क्रूरता से पुरुषों की हत्या की। फिर भी कई कमीशन और कई प्रत्यक्षदर्शियों के होने के बावजूद किसी को भी सजा नहीं दी गई थी।
No comments found. Be a first comment here!