नई दिल्ली, 21 अगस्त (वीएनआई)| भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का तमिलनाडु दौरा स्थगित हो गया है। शाह मंगलवार से तमिलनाडु के दौरे पर जाने वाले थे।
भाजपा के एक नेता ने कहा कि शाह का दौरा 'कुछ कारणों से स्थगित' हो गया है और इसकी नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के दोनों गुटों में सोमवार दोपहर को विलय हो गया। इनमें से एक मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी के नेतृत्व वाला और दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाला गुट था।
भाजपा के सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल भी शाह के दौरे के स्थगित होने का कारण है। शाह 22 से 24 अगस्त के लिए तमिलनाडु के दौरे पर जाने वाले थे।
No comments found. Be a first comment here!