रोम, 17 मई । इटली ओपन के दूसरे दौर में मिली हार के बाद शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी मरे का कहना है कि वह अच्छा टेनिस नहीं खेल रहे हैं।
मरे को इटली ओपन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में फाबियो फोगनीनी के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के 29वीं वरीयता प्राप्त फोगनीनी ने मरे को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। मरे ने बीते साल यही टूर्नामेंट एक भी सेट गंवाए बिना जीता था।
मरे अपने पिछले पांच टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे हैं। इसमें इटली ओपन के अलावा, बीएनपी परिबास ओपन, मोंटे कार्लो रोलेक्स मास्टर्स, बार्सिलोना ओपन और मेड्रिड ओपन शामिल हैं।
मैच के बाद एक बयान में मरे ने कहा, "पिछले कुछ सप्ताहों से मैं सही तरीके से अपने खेल का समापन नहीं कर पा रहा हूं। मैं अच्छा टेनिस नहीं खेल रहा हूं और मुझे इस स्थिति को बदलने के लिए अपनी फॉर्म पर काम करने की जरूरत है। मुझे विश्वास है कि मैं ऐसा कर पाऊंगा।"
मरे ने कहा, "पिछले दो सप्ताहों से मेरी लय सही नहीं है। इसी से मुझे जीत हासिल करने में मदद मिलती रही है। पिछले कुछ सप्ताहों से इसमें काफी परेशानियां आ रही हैं। मुझे इन पर ध्यान देने की जरूरत है।"--आईएएनएस