नई दिल्ली, 12 मई, (वीएनआई) दुनियाभर में आज मनाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नर्सों के योगदान को मानवता के लिए बहुत बड़ा बताते हुए उन्हें सलाम किया है।
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, इंटरनेशनल नर्स डे पर, मैं दुनिया भर में मानवता की सेवा करने वाली सभी नर्सों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। नर्सें हमारे चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ हैं। COVID-19 के प्रसार में उनकी भूमिका वास्तव में उल्लेखनीय है। भारत हमारी नर्सों को उनके अथक प्रयासों के लिए सलाम करता है।
वहीँ राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, पूरे भारत में हमारी नर्सें लोगों की जिंदगियों को को बचाने में मदद करने के लिए, हर वक्त काम कर रही हैं। वे हमारी नायाब हीरो हैं, जिनका शायद उतना जिक्र नहीं होता है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वो पहली पंक्ति में खड़ी होकर लड़ रही हैं। आज इंटरनेशनल नर्स डे पर मैं उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए हर एक नर्स का शुक्रिया अदा करता हूं और उनको सलाम करता हूं।
जबकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा, आज इंटरनेशनल नर्स डे है। कोरोनोवायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई में नर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। हम उन सभी नर्सों को सलाम करते हैं जो इस संकट के समय में निस्वार्थ भाव से अपने और अपने परिवार को खतरे में डालते हुए रोगियों की सेवा कर रही हैं।
गौरतलब है दुनिया की महान नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के तौर पर मनाया जाता है। आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने प्रीमिया युद्ध के दौरान लालटेन लेकर घायल सैनिकों की सेवा की थी, जिसके चलते उन्हें 'लेडी बिद द लैंप' भी कहा गया।
No comments found. Be a first comment here!