नई दिल्ली, 02 सितम्बर, (वीएनआई) मध्य प्रदेश के के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस में शामिल होने का न्योता दिया है।
गौरतलब है कमलनाथ का यह न्योता ऐसे समय में आया है जब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल गौड़ ने कमलनाथ की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि कमलानथ ने अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में बेहतर काम किया है। जब कमलनाथ से पूछा गया कि क्या आप गौड़ को कांग्रेस में आने का न्योता देंगे तो उन्होंने कहा कि मैं ना सिर्फ गौड़जी को बल्कि शिवराज सिंह चौहान को भी कांग्रेस में आने का न्योता देता हूं। कमलनाथ ने यह बयान भोपाल में एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि गौड़ जी ने जो कहा है वह सच है, मेरे पास आंकड़े हैं जो यह दिखाते हैं कि बतौर शहरी ग्रामीण मंत्री मैंने यहां के लिए सबसे अधिक राशि का आवंटन किया था, मैंने 4500 करोड़ रुपए मध्य प्रदेश को दिए थे।
No comments found. Be a first comment here!