भोपाल, 08 जनवरी, (वीएनआई) मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस विधायक एनपी प्रजापति चुने गए हैं। वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी ने विधानसभा से वॉकआउट किया।
मध्य प्रदेश विधानसभा में आज अध्यक्ष पद को लेकर अपने-अपने उम्मीदवार का नाम आगे बढ़ाने के कांग्रेस और बीजेपी विधायकों के बीच तीखी नोक-झोंक शुरू हो गई है। सत्ता पक्ष की ओर से एनपी प्रजापति और विपक्ष की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए विजय शाह के नाम का प्रस्ताव रखा गया। इस दौरान प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले सत्ता पक्ष की तरफ से प्रस्ताव आया है, जिस पर विचार किया जाएगा। हालांकि प्रोटेम स्पीकर ने बिना वोटिंग के ही एनपी प्रजापति को स्पीकर बनाने की घोषणा कर दी। इस पर विपक्षी पार्टी बीजेपी की तरफ से आपत्ति दर्ज कराई गई। इतना ही नहीं बाद में बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!