रायपुर, 05 सितम्बर, (वीएनआई) भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा राहुल गांधी अपनी चार पीढ़ियों का हिसाब दें। गौरतलब है अमित शाह अटल विकास यात्रा का शुभारंभ करने छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ पहुंचे थे।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी पूछते हैं चार साल में क्या किया? वे पहले अपनी चार पीढ़ियों के काम का हिसाब दें, उसके बाद हमसे पूछें। वे बताएं कांग्रेस ने 60 सालों में क्या किया? हम देश की जनता को जवाब देंगे राहुल गांधी को नहीं। कांग्रेस के घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि चोर भी कोयला चोरी नहीं करते लेकिन कांग्रेसियों ने तो करोड़ों का कोल घोटाला कर डाला। अब हमारी सरकार है। हमने अपने कामकाज में पूरी पारदर्शिता रखी है।
अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस दिन दहाड़े सपने देख रही है, छत्तीसगढ़ में भाजपा अंगद के पैर की तरह है जिसे कोई नहीं उखाड़ सकता। वे छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का सपना देखना बंद कर दें। क्योंकि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तब छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं मिलता था। अब मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए करोड़ों रुपए दे रही है। अमित शाह ने साथ ही मुख्यमंत्री रमन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास अगर लगातार हो रहा है, तो इसके लिए यहां की भाजपा सरकार की सोच है। छत्तीसगढ़ के लोगों को उज्जवला योजना का लाभ मिल रहा है, आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है, आवास योजना का लाभ मिल रहा है, तो ये रमन सिंह की देन है।
No comments found. Be a first comment here!