पेरिस, 01 अप्रैल, (वीएनआई) दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के आतंक से फ्रांस में अभी तक 52,128 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 499 लोगों की मौत हो गई। वहीं कुल 3,523 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस में कोरोना वायरस का संक्रमण 18 फरवरी को पैरिस के एक चर्च में पांच दिनों तक आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम की वजह से फैला। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जर्मनी और स्विजरलैंड की सीमा से सटे इलाके से हजारों की संख्या में पहुंचे थे। एक लाख की आबादी वाले मलहाउस शहर के चर्च में आयोजित होने वाले इस सालाना धार्मिक सभा में कई और देशों के लोग भी आए। इस सभा में शामिल लगभग 2500 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
No comments found. Be a first comment here!