कोलकाता, 14 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में आखिर चरण के चुनाव प्रचार में कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान भारी हंगामा और आगजनी की घटना के बाद अमित शाह ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर साधा निशाना।
अमित शाह ने रोड शो खत्म करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया और कहा कि जिस तरह का उत्साह कोलकाता में देखने को मिला उसके तृणमूल कांग्रेस घबरा गई है। अमित शाह ने कहा कि कोलकाता रोड शो के दौरान लोगों का उत्साह देखकर टीएमसी घबरा गई। टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने लोगों की भीड़ देखकर घबरा गई और जानबूझ कर रोड शो को खराब करने के लिए हंगामा किया। अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी ने जो किया वो आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता उन्हें जवाब देगी।
अमित शाह ने आगे कहा कि इस हिंसा का जवाब बंगाल की जनता वोट के जरिए देगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से टीएमसी की सरकार को उखाड़कर फेंकना जरूरी है, तभी राज्य से हिंसा खत्म होगी। गौरतलब है अमित शाह के आज कोलकाता में हुए रोड शो के दौरान भाजपा समर्थकों और तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। अमित शाह के काफिले के कॉलेज स्ट्रीट और स्वामी विवेकानंद के निवास के लिए उत्तरी कोलकाता में बिधान सारणी से गुजरते वक्त पथराव किया गया। आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!