मुंबई, 27 सितम्बर, (वीएनआई) बैंक घोटाले में नाम आने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने आज प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर से इनकार कर दिया है।
एनसीपी चीफ शरद पवार ने आज मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद मीडिया से कहा- मेरे किसी कदम से राज्य में कानून-व्यवस्था खराब होगा, ऐसा कभी नहीं चाहूंगा। मैं ईडी ऑफिस जाने का अपना फैसला रद्द करता हूं। शरद पवार ने कहा कि, बैंक घोटाले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। यह केवल राज्य में विपक्ष की छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है। मैं प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पूरी तरह सहयोग करूंगा। उन्होंने साथ ही कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां उनके साथ हैं।
गौरतलब है शरद पवार आज दोपहर 2 बजे बैंक घोटाला मामले में ईडी दफ्तर जाने वाले थे, लेकिन मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद उन्होंने ईडी जाने के अपने फैसले को रद्द कर दिया है। वहीँ ईडी ने कहा कि अभी शरद पवार से पूछताछ की जरूरत नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!