अहमदाबाद, 26 अक्टूबर, (वीएनयी) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान आतंकवाद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देकर देश को सुरक्षित बनाया।
गृहमंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा, कांग्रेस के समय में मौनी बाबा हमारे प्रधानमंत्री थे। उस समय आतंकवादी हमारे देश में घुसते थे और हमारे सैनिकों की जान लेते थे। पुलवामा अटैक के बादमोदी ने 10 दिन के भीतर ऐक्शन लेते हुए पाकिस्तान में आतंकवादियों पर हमला किया। उन्होंने देश को सुरक्षित बनाया। उन्होंने आगे कहा हम देश के कई भागों में सकारात्मक बदलाव लाए। हमने अनुच्छेद 370 और 35 A को निष्प्रभावी किया। कश्मीर के विकास का दरवाजा अब खुल चुका है। गौरतलब है कि इस साल 26 फरवरी को वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर बम बरसाए। भारत ने पुलवामा में सीआरपीएफ काफिल पर हमले के बाद यह कार्रवाई की, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।
No comments found. Be a first comment here!