नई दिल्ली, 18 दिसंबर, (वीएनआई) गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी दिल्ली में कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नए नागरिकता कानून को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अधिनियम को ऑनलाइन पढ़ें।
अमित शाह ने दिल्ली के द्वारका इलाके में भारत वंदना पार्क के शिलान्यास समारोह में कहा कि केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी को पानी में पत्थर फेंकना बंद करना चाहिए। मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि उन्हें वेबसाइट पर अधिनियम पढ़ना चाहिए ... यदि आपको लगता है कि कोई प्रावधान भेदभावपूर्ण है, तो हमें बताएं ... यह नरेंद्र मोदी सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं करती है। उन्होंने कहा कि कोई भी भारतीय नागरिकता खोने वाला नहीं है। यह अधिनियम नागरिकता देना का है, किसी की नागरिकता नहीं छीनना है।
अमित शाह ने कहा कि, ये लोग शरणार्थी कहां जाएंगे - हिंदू, सिख और अन्य, यदि भारत नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह नेहरू-लियाकत संधि का हिस्सा है जिसे कांग्रेस ने लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नए कानून को लागू करने के लिए दृढ़ है। उन्होंने कहा कि 70 साल से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंग्लादेश में हिंदू, सिख और अन्य लोग नौकरी, जमीन, पानी के बिना जीवन जी रहे हैं। मैं राजनीतिक दलों से कहना चाहता हूं कि वे जाएं और उनकी स्थिति देखें, कि वे अपना जीवन कैसे जी रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!