नई दिल्ली, 26 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान से पहले ही राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में एक जनसभा के दौरान सीएम केजरीवाल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्ममंत्री किसी और के करे कराए काम पर अपने नाम का ठप्पा लगाना सीख गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि केजरीवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा गरीब लोगों को इसलिए नहीं पहुंचाया, क्योंकि उस योजना के आगे प्रधानमंत्री नाम जुड़ा है। केजरीवाल ने भले ही काम नहीं होने दिया, लेकिन दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में सातों सीटें भाजपा की झोली में डाली हैं।
अमित शाह ने आगे कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर विपक्ष ने दिल्ली की जनता को गुमराह कर, दिल्ली की शांति को भंग किया है। कांग्रेस के नेतृत्व में टुकड़े- टुकड़े गैंग, जो दिल्ली की अशांति के लिए जिम्मेदार है, उसे दिल्ली की जनता ने दंड देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों और इनके अंदर रहने वाले 40 लाख लोग, जिनकी तीन -चार पीढ़ियों से किसी सरकार ने चिंता नहीं की थी, मोदी सरकार ने तय किया कि सबको अधिकृत करके मालिकाना हक़ 500 रुपये और 2 हजार रुपये में दे दिया जाये।
No comments found. Be a first comment here!