नई दिल्ली, 02 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 7 सीटों में 6 सीटों पर आज जिन उम्मीदवारों का ऐलान किया है, उनमे पूर्वी दिल्ली से आतिशी को उम्मीदवार बनाया गया है। राघव चड्ढा को साउथ दिल्ली से टिकट दिया गया है। पंकज गुप्ता को चांदनी चौक लोकसभा सीट से उतारा गया है। वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडेय और नई दिल्ली से बृजेश गोयल को टिकट मिला है। उत्तर पश्चिम दिल्ली से गुग्गन सिंह को टिकट दिया गया है। पार्टी ने अभी वेस्ट दिल्ली से टिकट फाइनल नहीं किया है। पहले ऐसे अटकलें लगाई जा रही थी कि मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के खिलाफ बनने जा रहे महागठबंधन में वो शामिल होगी और कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी। लेकिन उम्मीदवारों के ऐलान के साथ ही साफ हो गया है कि पार्टी चुनावों में अकेले उतरेगी।
No comments found. Be a first comment here!