पटियाला, 19 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और राज्य के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी मनमुटाव के बीच अमरिंदर ने सिद्धू को महत्वाकांक्षी बताते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि शायद सिद्धू की ख्वाहिश मुख्यमंत्री बनने की है।
सातवें चरण में पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज पटियाला के पोलिंग बूथ नंबर 89 पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा मतदान के बाद कहा, नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मेरी कोई जुबानी जंग नहीं है। अगर वह महत्वाकांक्षी हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है। लोगों की महत्वाकांक्षाएं होती हैं। मैं उन्हें बचपन से जानता हूं। मेरा उनके साथ कोई वैचारिक मतभेद नहीं है। वह शायद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और मुझे हटाना चाहते हैं। उनकी दिक्कत यह है। गौरतलब है लोकसभा चुनाव 2019 में टिकट न मिलने पर सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कैप्टन के खिलाफ खुलकर नाराजगी जताई थी। इसका सिद्धू ने भी समर्थन किया था।
वहीं अमरिंदर ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की उम्मीद जताते हुए कहा, राज्य में आम तौर पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। तरनतारन में हत्या की एक घटना सामने आई है लेकिन पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक यह निजी रंजिश का मामला था। कानून-व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण है। चुनाव में हम बीजेपी और अकाली दल दोनों को शिकस्त देंगे।'
No comments found. Be a first comment here!