नई दिल्ली, 30 मई, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को लेकर रेलवे ने एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के टीटीई के लिए शुक्रवार को गाइडलाइन जारी कर निर्देश दिया है कि, टीटीई अपने पारंपरिक काले कोट और टाई का इस्तेमाल ना करें।
रेलवे की ओर से जारी दिशा निर्देशो के अनुसार, कोरोना संक्रमण को रोकने अथवा उसके खतरे को कम करने के मद्देनजर टिकट जांच करने वाले कर्मचारियों के लिये कोट और टाई की अनिवार्यता समाप्त की जा सकती है। हालांकि, वह इस दौरान अपने नाम ओर पद अंकित बैज पहने रहेंगे। वहीँ ट्रेनों में टिकटों की जांच करने वाले सभी टीटीई अब पीपीई किट पहने नजर आएंगे।
इसके आलावा रेलवे अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये उन्हें पर्याप्त संख्या में मास्क, फेस शील्ड, दस्ताने, सिर ढंकने का कवर, सेनेटाइजर, साबुन समेत अन्य वस्तुएं मुहैया करायी जायेंगी। गौरतलब है रेलवे के 167 साल के इतिहास में पहली बार ट्रेन पर सवार टिकट चेकिंग स्टाफ अपने परंपरागत काले कोट और टाई में नहीं दिखाई देगा।
No comments found. Be a first comment here!