मेड्रिड, 22 मई । रियल मेड्रिड ने रविवार रात खेले गए मैच में मलागा को 2-0 से मात देकर स्पेनिश लीग के खिताब पर कब्जा जमाया।
इसके अलावा, फुटबाल क्लब विलारियल और रियल सोसिएदाद ने यूरोपा लीग के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रियल ने 2012 के बाद के पांच साल के सूखे को खत्म करते हुए पहली बार किसी घरेलू खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।
मैच की शुरुआत के दूसरे ही मिनट में स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गोल दागकर रियल का खाता खोला।
इसके बाद दूसरे हाफ में भी रियल ने मलागा पर अपना दबदबा बनाए रखा। 55वें मिनट में करीम बेंजेमा ने गोल कर रियल को 2-0 से बढ़त दी, जिसे क्लब ने अंत तक बनाए रखा और खिताबी जीत हासिल की।
रोनाल्डो शीर्ष पांच यूरोपियन लीग में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 369 गोल हैं। उन्होंने इस क्रम में इंग्लैंड के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी जिमी ग्रेव्स (366 गोल) का रिकॉर्ड तोड़ा है।
इसके अलावा, रविवार रात खेले गए मैचों में विलारियल ने वालेंसिया को 3-1 से हराया और सोसिएदाद का मुकाबला सेल्टा वीगो के साथ 2-2 से ड्रॉ रहा। दोनों ही क्लबों ने यूरोपा लीग में प्रवेश कर लिया है।--आईएएनएस