नई दिल्ली, 28 अगस्त, (वीएनआई) राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने एकबार फिर अमर सिंह ने आजम खान पर निशाना साधा है और कई गंभीर आरोप लगाए हैं। गौरतलब है इससे फेल अमर सिंह ने आजम खान पर कुछ दिनों पहले जोरदार हमला बोला था जिसके बाद आजम खान ने उनके आरोपों को झूठा बताया था।
अमर सिंह ने प्रेस वार्ता में आजम खान पर बरसते हुए कहा कि झूठ बोलने का कोई खिताब हो तो तो वो आजम खान को ही दिया जाएगा। एक टीवी चैनल पर आजम के बयान का जिक्र करते हुए अमर सिंह ने कहा वो मुझे झूठा कहते हैं। उन्होंने कहा कि आजम ने मेरे परिवार को और मुझको जान से मारने की धमकी दी। अमर सिंह ने कहा कि आजम खां ने बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी। इसके बाद से मेरी बेटियां घर से बाहर निकलने में डरती हैं। अमर सिंह ने आगे सवाल पूछते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी पर गुजरात दंगे का आरोप लगाने वाले आजम बताएं कि मुजफ्फरनगर दंगा कैसे अलग था। अमर सिंह ने कहा कि आजम नमाजवादी पार्टी के नेता हैं। उन्होंने आजम खान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके चुनाव जीतने के बाद हिंदूओं पर अत्याचार बढ़े।
No comments found. Be a first comment here!