नई दिल्ली, 30 जून, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए शुरू हुए ट्रेनिंग कैंप के दौरान टीम खिलाड़ियों को सलाह दी है की गेंदबाज़ लीडर की तरह सोचे, आगे उन्होंने कहा भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छे नतीजे हासिल करेगी।
2. भारतीय टीम के दो पूर्व कप्तानों के बीच छिड़ी जंग पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कल टीम के पूर्व निदेशक और कोच के रेस में पिछड़े रवि शास्त्री को जवाब देते हुए कहा यदि वह भारतीय टीम का कोच पद नहीं मिलने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे है तो वह खुशफहमी में जी रहे है।
3. आईसीसी 2018 में होने वाले टी-20 में दो अतिरिक्त टीमें शामिल कर सुपर 12 का मुक़ाबला करवाने पर विचार कर रहा है।
4. प्रो कबड्डी लीग के चौथे सत्र में कल खेले गए पहले मुक़ाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने रोमांचक मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को अपने घर में 28-24 से हराया, वहीं दूसरे मुक़ाबले में पाइरेट्स ने यू मुम्बा को कड़े मुकाबले में 36-34 से हराया।
5. विंबलडन में कल खेले गए मुक़ाबले नोवाक जोकोविच ने फ्रांस के ए मनारिनो को 6-4, 6-3, 7-6 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।