उड़ी हमले और सर्जिकल स्ट्राईक को लेकर पाकिस्तान मे सैन्य और असैन्य नेतृत्व के बीच कथित तीखे मतभेदो की खबर देने वाले पाक पत्रकार पर देश छोड़ने की रोक

By Shobhna Jain | Posted on 11th Oct 2016 | VNI स्पेशल
altimg
इस्लामाबाद/नई दिल्ली,११ अक्टूबर(वीएनआई) उड़ी हमले उड़ी हमले और सर्जिकल स्ट्राईक को लेकर पाकिस्तान मे सैन्य और असैन्य नेतृत्व के बीच कथित तौर पर तीखे मतभेदो की खबर देने वाले पाकिस्तान के बड़े अखबार डॉन के एक पत्रकार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए पाक सरकार ने उन पर देश छोडने पर रोक लगा दी है. इस खबर मे इस संबंध मे हुई एक अहम बैठक के हवाले से यह बात कही गई.इस मे कहा गया था कि पाक गुप्तचर एजेंसी आईएसआई को असैन्य नेतृत्व ने कथित तौर पर कहा था कि आतंकी समूहों को उसके समर्थन के कारण देश वैश्विक रुप से अलग-थलग पड रहा है.उड़ी हमले और भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के अख़बार डॉन में छपी यह ख़बर पूरी दुनिया में सुर्खियां बनीं. इस ख़बर में आतंकवाद को लेकर कुछ सांसदों और सेना के बीच हुई तीख़ी बहस को रिपोर्ट किया गया था. इस ख़बर के सामने आने के बाद पाकिस्तान की जबरदस्त फजीहत हुई .तिलमिलाये पाकिस्तान ने अब इस रिपोर्ट को लिखने वाले पत्रकार सिरिल अलमीड़ा के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है.डॉन अखबार ने सरकार की इस कार्यवाही पर विरोध जताया है.डॉन ने लिखा कियह रिपोर्ट सही है और उसने पूरी पुष्टि कर के ही रिपोर्ट छापी है, अखबार के खिलाफ दुष्प्रचार बंद किया जाये और उसे बलिका बकरा नही बनाया जाये रिपोर्ट में लिखा गया था कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक प्रधानमंत्री की बैठक में शहबाज शरीफ़ समेत कई नेताओं ने ये आरोप लगाया कि जब भी देश के अंदर खुलेआम घूम रहे दहशतगर्दों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाती है, तो कहीं ना कहीं से उन्हें रिहा करने का दवाब बना दिया जाता है.शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ के भाई भी है रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के मंत्रियों ने बैठक में यह तक कहा था कि अगर देश में मौजूद इन नॉन-स्टेट एक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो, दुनिया में पाकिस्तान को अलग-थलग होने से कोई रोक नहीं पाएगा. इस बैठक में कुछ अहम फ़ैसले भी लिए गए, जिसमें कहा गया कि डीजी, आईएसआई और एनएसए उन राज्यों का दौरा करेंगे, जहां ऐसे आतंकवादी गुट सक्रिय हैं. हांलाकि इस रिपोर्ट के आने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय और शहबाज शरीफ़ के ऑफिस की तरफ़ से सफ़ाई आई, जिसमें इस तरह की किसी भी बहस के होने से इनकार किया गया. वहीं अब इस खबर की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार अलमीड़ा के देश छोड़ने पर पाकिस्तान सरकार ने रोक लगा दी है. इस ख़बर के बाद पत्रकार सिरिल अलमीड़ा ने ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, 'हैरान हूं, दुखी हूं. मेरा अपने देश पाकिस्तान को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है.' द डॉन के स्तंभकार और संवाददाता सिरिल अलमीडा ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें ‘निकास नियंत्रण सूची' में रखा गया है. यह पाकिस्तान सरकार की सीमा नियंत्रण की व्यवस्था है, जिसके तहत सूची में शामिल लोगों को देश छोडने से रोका जाता है. अलमीडा ने ट्वीट किया, ‘‘उलझन में हूं, दुखी हूं. कहीं जाने का कोई इरादा नहीं था. यह मेरा घर है पाकिस्तान.' इस घटना से एक सप्ताह पहले ही अलमीडा ने द डॉन में एक अहम बैठक मेंपहले पन्ने पर पाकिस्तान के असैन्य और सैन्य नेतृत्व के बीच की दरार को लेकर खबर लिखी थी.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
आज का दिन :

Posted on 26th Mar 2020

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india