लखनऊ, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) यूपी में विवेक तिवारी की मौत के मामले में राज्य में गर्माती सियासत के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी पुलिस से खुद कहते हैं कि ठोक दो।
गौरतलब है उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में पुलिस कॉन्स्टेबल की गोली से ऐपल के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की मौत के मामले में राज्य सियासत गर्म है। इसे लेकर अब उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाज को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है लेकिन पुलिस वाले ही लोगों को मारने लगे तो फिर समाज के हालात कैसे होंगे? अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पर दर्ज आपराधिक मामलों को उठाते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर खुद आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अखिलेश ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब यूपी पुलिस ने किसी की हत्या की है। उन्होंने इससे पहले नोएडा में हुए जितेन्द्र यादव और बागपत में सचिन गूजर एनकाउंटर और अलीगढ़ में हुए फेक एनकाउंटर की बात उठाई। उन्होंने कहा कि इन सभी फेक एनकाउंटर्स पर प्रदेश सरकार को मानवाधिकार आयोग ने नोटिस भी दिए हैं। अखिलेश ने आगे कहा कि उन्होंने नए डीजीपी के आने के बाद खुद उन्हें बधाई दी थी कि उनके आने के बाद अब अन्याय नहीं होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इससे पहले बसपा सुप्रीमो और उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी योगी सरकार पर तीखा हमला बोला था।
No comments found. Be a first comment here!