लखनऊ, 07 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बुरी तरह जल चुकी उन्नाव रेप पीड़िता की शुक्रवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विधान भवन के सामने धरने पर बैठ गए हैं।
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उन्नाव रेप केस को लेकर आज सुबह विधान भवन के सामने धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेंश उत्तम और पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी भी धरने पर बैठे हैं। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि बेटियों के अत्याचार पर देश गुस्से में है। उन्होंने कहा कि योगी राज में ये पहली घटना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस केस में बीजेपी से जुड़े लोगों पर आरोप हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ा है। उन्होंने कहा महिला सुरक्षा के नाम पर सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि यूपी ने देश को पीएम दिए, राष्ट्रपति दिए, बीजेपी को इतना बड़ा बहुमत दिया लेकिन आज यूपी की महिलाओं और बेटियों की ये हालत है।
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि उन्नाव की बेटी बहादुर थी, आज हमारे लिए ये काला दिन है। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक मुख्य सचिव, डीजीपी को हटाया नहीं जाता, जब तक प्रदेश में कानून-व्यवस्था सही नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि उन्नाव रेप केस में पीड़िता को जलाने वाले ही अकेले दोषी नहीं हैं, मुख्य सचिव और डीजीपी भी दोषी हैं। गौरतलब है उन्नाव रेप पीड़िता को पेट्रोल छिड़ककर जलाने की घटना के बाद विपक्ष यूपी की योगी सरकार पर निशाना साध रहा है। सपा-बसपा और कांग्रेस ने लगातार यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और योगी सरकार को आडे़ हाथों लिया है। वहीं कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी उन्नाव रेप केस को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!