लखनऊ, 30 जून, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के दावों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि प्रदेश में कोरोना टेस्ट टाले जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने आज ट्वीट कर लिखा, 'उप्र इस समय कोरोना के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की भी बिगड़ी हालत का शिकार है।' जिस प्रकार 'कोरोना-टेस्ट' टाले जा रहे हैं, उसके कारण वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल रहा है और 'कोरोना-पीक' कब आएगा कहा नहीं जा सकता, तो फिर सरकार बताए कि 'कोरोना-पीक' से लड़ने की तैयारी वो कैसे करेगी।'
अखिलेश यादव ने आगे रोजगार के दावे पर कहा कि, मनरेगा में जनता को नाममात्र का रोजगार का झुनझुना देने की जगह यूपी के मुख्यमंत्री बताएं कि तथाकथित इंवेस्टर मीट्स और डिफेंस एक्सपो के बाद हुए कितने करार सच में बैंकों को सहयोग से जमीन पर उतरे हैं व इनसे कितनो को सच्चा रोजगार मिला है।
गौरतलब है राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में तेजी से कोरोना की जांचें चल रही हैं। वहीँ इस संबंध में रोज आंकड़े भी जारी किए जा रहे हैं, लेकिन विपक्ष इन दावों को लेकर सरकार पर भरोसा करने को तैयार नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!