मुंबई 8 जुलाई (वीएनआई) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर 11 नए मंत्रियों का शामिल किया जिनमें से 10 नए चेहरे हैं। सुबह 9 बजे विधानभवन के सेंट्रल सभागार में राज्यपाल सी. विद्यासागर राव नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, शपथ ग्रहण समारोह में शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे नाराजगी के कारण शामिल नही हुए । उद्धव इस विस्तार में शिवसेना के किसी नेता को कैबिनेट दर्जा नहीं मिलने से नाराज है। विस्तार मे शिवसेना के दो विधायकों को राज्यमंत्री बनाया गया है ।
छह विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के बतौर शपथ ली जिनमे भाजपा के पांडुकर फुंडकर, जयकुमार रावल, संभाजी निलंगेकर पाटिल सुभाष देशमुख के अलावा राम शिंदे शामिल है जिन्हे गृह राज्यमंत्री (ग्रामीण) के पद से पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। आरएसपी के माधव जांकर ने भी कैबिनेट मंत्री के बतौर शपथ ली |
दूसरी तरफ शिवसेना के मराठवाड़ा क्षेत्र के जालना से विधायक अर्जुन खोतकर और उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव से विधायक गुलाबराव पाटिल को कनिष्ठ मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा भाजपा के रविंद्र चव्वाण, मदन येरावर के साथ एसएसएस के सदा भाऊ खोट ने भी राज्य मंत्री के रूप मे शपथ ली |
इससे पहले शिवसेना के मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने को लेकर कल दिनभर गहमागहमी चलती रही। मातोश्री पर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिनभर बैठ्के कीं।
वहीं दूसरी तरफ शिवसेना नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की। मंत्री पद की शपथ लेने वाले संभावित विधायकों के साथ रात 8 बजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री आवास ‘वर्षा’ पर बैठक की