लखनऊ , 27 नवम्बर (वीएनआई)| समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव में मतदान केंद्रों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिलने और कई वीआईपी लोगों तक के नाम मतदाता सूची से गायब रहने पर सोमवार को तंज कसते हुये कहा कि आम जनता से वोट की अपील करने का क्या फायदा, जब बड़े-बड़े लोगों के नाम कट गए।
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, जब सांसद, मंत्री, मेयर तक के नाम मतदाता सूची से गायब हैं, तब आम जनता से वोट डालने की अपील का क्या फायदा। इसे सुधारना ही होगा, नहीं तो जो उंगलियां वोट देने के बाद शान से उठाई जाती हैं, वो सरकार की मंशा पर उठने लगेंगी। चुनावी प्रक्रिया में विश्वास लोकतंत्र की सबसे बड़ी जरूरत है।
गौरतलब है कि रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा देवरिया से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कलराज मिश्र के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया सुलखान सिंह का नाम मतदाता सूची से गायब था। इनके साथ ही वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे वीरभद्र निषाद का नाम भी मतदाता सूची में नहीं था।
No comments found. Be a first comment here!