नई दिल्ली, 09 मार्च, (वीएनआई) भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को खरी-खरी सुनते हुए कहा है कि इमरान खान की नई सरकार को अपनी सरजमीं पर पल रहे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करनी ही होगी।
विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज भारत ने पाकिस्तान के झूठ को सामने लाकर रख दिया है। भारत ने फिर दोहराया है कि भारत के सिर्फ एक जेट को 27 फरवरी को नुकसान पहुंचा है। मिग-21 जिसे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे, उसने पाकिस्तान एयरफोर्स के फाइटर जेट एफ-16 को ढेर कर दिया था। इसके अलावा जो भी बातें पाक की ओर से की जा रही है वे पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि अगर यह नया पाकिस्तान है जो 'नए तरीके से सोचता है,' तो उसे अब कार्रवाई करके दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि अभी तक पाकिस्तान कोई भी विश्वसनीय कार्रवाई करने में नाकामयाब रहा है। पाक ने अभी तक उसकी सरजमीं पर मौजूद जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया है। रवीश कुमार ने आगे कहा कि यह काफी दुखद बात है कि पाकिस्तान आज तक जैश के उस दावे से इनकार करता है जिसमें उसने पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। गौरतलब है बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि किसी भी तरह से आतंकी संगठनों को आतंकी साजिश रचने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!