नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई) उत्तप्रदेश में विधानसभा के लिए होने वाले उप चुनाव में बसपा के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वो भी अपनी तैयारी करेंगे और अकेले लड़ेंगे।
गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा, बसपा के गठबंधन से अलग होने के फैसले का स्वागत है। इस पर चर्चा के बाद ज्यादा कहूंगा लेकिन ये साफ है कि हम भी अकेले उतरेंगे और यूपी की सभी 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ेंगे। अखिलेश ने आगे कहा कि चुनाव के बाद लगातार सपा के कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है लेकिन राज्य की भाजपा सरकार का ध्यान इस पर नहीं है। गौरतलब है गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के जिला पंचायत सदस्य विजय यादव की चुनाव नतीजे आने के बाद 24 मई की रात बदमाशों ने दरवाजे पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने आज सपा से अलग होने का ऐलान कर करते हुए कहा बसपा उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में अकेले उतरेगी। मायावती ने कहा लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा गठबंधन कर साथ लड़े लेकिन नतीजे उम्मीदों के अनुसार नहीं आए।
No comments found. Be a first comment here!