प्योंगयांग, 13 अप्रैल, (वीएनआई) उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने कहा है कि अगर साल के अंत तक अमेरिका द्विपक्षीय रूप से स्वीकार होने वाले समझौते की पेशकश करता है तो वह डॉनल्ड ट्रंप के साथ तीसरी शिखर वार्ता करने को तैयार हैं।
प्योंगयांग की आधिकारिक न्यूज एजेंसी ने आज बताया कि किम ने उत्तर कोरिया की संसद में एक सत्र के दौरान अपने भाषण में कहा कि फरवरी में ट्रंप के साथ शिखर वार्ता इसलिए विफल रही क्योंकि अमेरिका ने एकतरफा मांगें रखी थी। लेकिन निजी तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ उनके संबंध अच्छे हैं। वहीं अमेरिका ने इस शिखर वार्ता के विफल रहने के पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि उत्तर कोरिया प्रतिबंधों से बड़ी राहत की मांग कर रहा था।
No comments found. Be a first comment here!