नई दिल्ली, 01 मई, (वीएनआई) दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं होने को लेकर नई दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन ने कहा कि दिल्ली की सातों सीट पर बिना आम आदमी पार्टी के गठबंधन के जीत दर्ज करना मुश्किल है।
अजय माकन ने कहा कि अगर दिल्ली में आप के साथ गठबंधन हुआ होता तो तो हम 2-3 लाख वोटों के अंतर से सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज करते। लेकिन अब हम सातों सीटों पर नहीं जीतेंगे और जीत का अंतर भी बहुत अधिक नहीं होगा। माकन ने आगे कहा कि जब मैं राजनीति में आया था तो भाजपा के सांसद जगमोहन के खिलाफ मुझे किसी ने मौका नहीं दिया। जगमोहन तीन बार के सांसद थे। लेकिन मैंने उन्हें 2004 में 12000 वोटों से हराया। 2009 में मैंने भाजपा के विजय गोयल को 2 लाख वोटों से हराया। पूर्व में भी मैं इस तरह के हालात देख चुका हूं। मुझे पूरा यकीन है कि बेरोजगारी, सीलिंग, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ अन्याय, बस्तियों का असल मुद्दा लोगों के लिए अहम है और इसका असर देखने को मिलेगा।
No comments found. Be a first comment here!