एडिलेड, 30 नवंबर, (वीएनआई) पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पिंक बॉल टेस्ट के इतिहास में सबसे ज्यादा बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
डे-नाइट टेस्ट में किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का यह पहला और दुनिया में अब तक लगा केवल दूसरा ही तिहरा टेस्ट शतक है। इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 दुबई में नाबाद 302 रनों की पारी खेली थी जो वार्नर ने पीछे छोड़ दी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा करने वाले वार्नर दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि दुनिया में वे केवल ऐसे चौथे बल्लेबाज हैं जिसने पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाया है। वार्नर साथ ही चौथे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज भी बन गए हैं जिसने तिहरा शतक लगाया। जबकि अभी तक 7वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों ने यह उपलब्धि हासिल की।
गौरतलब है बॉल टेंपरिंग बैन के बाद वार्नर ने इसी साल एशेज सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी, लेकिन वह उसमे कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं अब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20, एकदिवसीय के बाद अब टेस्ट में भी तिहरे शतक के साथ धमाकेदार फार्म हासिल कर ली है।
No comments found. Be a first comment here!