चेन्नई, 18 मार्च, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी दल डीएमके ने जहां दो महिलाओं को टिकट दिया है वहीं सत्तारूढ़ एआईएडीएमके की इस सूची में केवल एक ही महिला का नाम है।
लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के साथ गठबंधन में शामिल बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। एकलौती महिला उम्मीदवार मारागदम कुमारेवल हैं। गौरतलब है महिला को एक सीट उम्मीदवारों को मिले टिकट का महज 5 प्रतिशत है जो कि 2016 में जयललिता के राज में 12 प्रतिशत हुआ करता था।
एआईएडीएमके की लिस्ट में 6 सांसद हैं जिनमें डिप्टी स्पीकर थंबिदुरई और डॉ विष्णुवर्धन शामिल हैं। डॉ विष्णुवर्धन राज्य मतस्य मंत्री डी जयाकुमार के बेटे हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के बेटे पी रविंद्रनाथ कुमार को थेनी से टिकट मिला है। पार्टी के अन्य नेताओं के बेटों को भी टिकट दिए गए हैं। इसमें पूर्व स्पीकर पीएच पंडियन रे बेटे मनोज पंडियन भी शामिल हैं। पार्टी के सहायक संयोजक मुनुसामी कृष्णगिरी से चुनाव लड़ेंगे। इस सब के अलावा अन्य 20 सीटें गठबंधन की अन्य पार्टियों के हिस्से में गई हैं। 7 सीटें पीएमके, 5 बीजेपी को मिली हैं। पीएमके ने 7 में से 5 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
No comments found. Be a first comment here!