नई दिल्ली, 8 अप्रैल (वीएनआई)| एयर इंडिया द्वारा शिव सेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ से प्रतिबंध हटाने के एक दिन बाद आज तीन अन्य निजी विमानन कंपनियों -स्पाइसजेट, इंडिगो और जेट एयरवेज- ने भी उन पर लगे उड़ान प्रतिबंध हटा लिए।
फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) ने कहा कि 24 मार्च से गायकवाड़ पर लगे प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं। गायकवाड़ ने 23 मार्च को एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ बदसलूकी की थी, जिसके बाद पांच विमानन कंपनियों ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। विमानन कंपनियां स्पाइसजेट, इंडिगो, एयर इंडिया और जेट एयरवेज एफआईए के सदस्य हैं। एफएआई ने कहा कि यह फैसला गायकवाड़ के आश्वासन के बाद लिया गया है, जिसमें उन्हें यह बताया गया कि हमारी संपत्तियों और सहकर्मियों को वह सम्मान दिया जाना चाहिए, जिसके वे योग्य हैं।
गौरतलब है कि कि गायकवाड ने 60 वर्षीय एयर इंडिया ऑफिसर पर चप्पल से हमला किया और दिल्ली एयरपोर्ट पर धक्का देने की कोशिश की थी। इसके बाद एयरइंडिया ने सबसे पहले सांसद पर प्रतिबंध लगा दिया और इसके बाद प्राइवेट एयरलाइंस की ओर से भी प्रतिबंध लगाया गया।
सूत्रों के अनुसार, 24 मार्च से गायकवाड ने अनेकों बार एयरइंडिया व प्राइवेट एयरलाइंस के जरिए यात्रा करने की कोशिश की पर असफल रहे। दो सप्ताह के बाद उड्डयन मंत्रालय ने सांसद द्वारा मांगी गयी माफी के बाद एयरलाइंस को प्रतिबंध हटाने का निर्देश दिया।