नई दिल्ली, 12 जनवरी, (वीएनआई) नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने के पीओके को लेकर दिए गए बयान पर जारी विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को सेना प्रमुख पर निशाना साधा है।
लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को सलाह देते हुए कहा, वह बोलें कम और काम ज्यादा करें। उन्होंने ट्विटर लिखा कि, 'नए सेना प्रमुख जी.... संसद ने पहले ही वर्ष 1994 में पीओके को लेकर सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित कर दिया था। सरकार कार्रवाई करने और निदेर्श देने के लिए स्वतंत्र है। यदि आप पीओके पर कार्रवाई करने के लिए इतने ही इच्छुक हैं, तो मेरी सलाह है कि आप सीडीएस और पीएमओ से बातचीत करें। कम बोलें, काम ज्यादा करें।
गौरतलब है हाल ही में जनरल नरवणे ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि यदि संसद चाहे, तो भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में मिलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा, संसद ने पीओके को भारत का हिस्सा माना है. पूरा जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है।
No comments found. Be a first comment here!