नई दिल्ली 22 अप्रैल (वीएनआई) एमसीडी चुनाव से सिर्फ एक दिन पहले दिल्ली महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह आज यानि शनिवार को बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं.
बरखा सिंह ने राहुल गांधी एवं अजय माकन सहित पार्टी नेताओं पर हमला बोलते हुए गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था उसके बाद कल उन्हे पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 साल के लिए कांग्रेस से निकाल दिया गया था , प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बरखा की शुक्रवार को मुलाक़ात हुई थी.
इससे पहले कांग्रेस को झटका देते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर लवली भी गत मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गये थे गौरतलब है कि रविवार यानी 23 अप्रैल को एमसीडी के 272 वार्डों के लिए मतदान होने जा रहा है.