वायनाड, 3 नवंबर, (वीएनआई) तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की पार्टी तमिलगा वेतरी कजगम की आज हुई एक बैठक में केंद्र के 'वन नेशन, वन इलेक्शन' प्रस्ताव का विरोध किया। साथ ही पार्टी ने तमिलनाडु से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा को हटाने की मांग की। इसके साथ ही पार्टी ने तमिलनाडु में जाति सर्वेक्षण न कराने के लिए डीएमके सरकार की निंदा की। तथा इसके लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया।
टीवीके ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके की भी निंदा करते हुए कहा कि उनके चुनावी वादे भ्रामक थे और उनका उद्देश्य केवल सत्ता हासिल करना था। टीवीके का कहना है कि तमिलनाडु में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब हो रही है। इतना ही नहीं, टीवीके ने शिक्षा को समवर्ती सूची के बजाय राज्य सूची में शामिल करने की भी मांग की है। टीवीके ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि अगर केंद्र सरकार शिक्षा को राज्य सूची में शामिल करती है, तो राज्य सरकार अपने आप ही नीट को रद्द कर सकती है।
No comments found. Be a first comment here!