नई दिल्ली, 31 जनवरी, (वीएनआई) सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान जामिया के छात्रों पर फायरिंग के मामले में आम आदमी पार्टी ने अनुराग ठाकुर की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को चिट्ठी लिखकर मांग की गई है कि पूरे घटनाक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। गौरतलब है केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 27 जनवरी को दिल्ली में भाजपा की चुनावी रैली में 'देश के गद्दारों को. गोली मारो के नारे लगवाए थे। जिसके बाद जामिया में छात्रों पर गोली चलाने वाले युवक ने भी तमंचा लहराते हुए नारेबाजी की थी। उसने किसको चाहिए आजादी और जय श्रीराम के नारे लगाए था। वहीं पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
No comments found. Be a first comment here!