टोक्यो, 30 जून, (वीएनआई)। जापान का पहला प्राइवेट रॉकेट मोमो-2 आज होक्काइडो के ताइकी से इसे लॉन्च किया। लॉन्च होते ही कुछ ही सेकेंड के भीतर यह जलकर राख हो गया।
इंस्ट्रॉलर टेक्नोलॉजिस कंपनी ने इस रॉकेट को बनाकर तैयार किया था। रॉकेट के लॉन्च होते ही दो सेकेंड के भीतर उसमें आग लग गई और फिर नीचे गिर गया। टीवी फुटेज के मुताबिक, 10 मिटर तक ऊपर जाने के बाद उसमें आग लग गई और फिर वह लॉन्च पैड पर आकर गिरा। इस रॉकेट को 100 किमी से भी ज्यादा की दूरी तय करनी थी, लेकिन वह असफल रहा। जापान में यह दूसरी घटना है, जब रॉकेट लॉन्च होने के बाद वापस आकर गिरा है। इससे पहले पिछली साल जुलाई में कुछ ही मिनट बाद इंजीनियर्स ने रॉकेट से कॉन्टेक्ट खो देने से वह असफल हो गया था।
हालांकि, आज घटना के बाद कंपनी ने कहा है कि वे रॉकेट बनाने के काम को जारी रखेंगे। कंपनी ने मोमो-2 रॉकेट को अप्रैल में बनाकर तैयार किया था, जिसे अपने टार्गेट तक पहुंचने के लिए 100 किमी से ज्यादा सफर करना था। लेकिन, रॉकेट लॉन्च होने के 70 सेकेंड के बाद भी नीचे गिर गया।
No comments found. Be a first comment here!