नई दिल्ली, 15 अगस्त, (वीएनआई) पत्रकार से नेता बने आशुतोष ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए आज ट्विटर के जरिए पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने इस्तीफे के पीछे बेहद व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है।
हलांकि, चर्चा यह भी है कि वह राज्यसभा में नहीं भेजे जाने की वजह से नाराज चल रहे थे। टीवी के मशहूर एंकर आशुतोष ने 11 जनवरी 2014 को 'आप' का दामन थामा था। अन्ना के आंदोलन के समय से ही आशुतोष करप्शन के खिलाफ मुहिम का खुलकर समर्थन करते रहे थे। उन्होंने अन्ना के जनलोकपाल आंदोलन पर एक किताब भी लिखी थी।
आशुतोष ने अपने ट्वीट में कहा, 'हर सफर का एक अंत होता है। मेरा आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ा अच्छा और क्रांतिकारी था, इसका भी अंत हो गया है। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है औ पीएसी से इसे स्वीकार करने की अपील की है। यह शुद्ध रूप से बेहद व्यक्तिगत फैसला है। पार्टी और सहयोग देने वालों को धन्यवाद।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने पत्रकारों से निजता के सम्मान की अपील की और कहा कि वह इस मामले में कोई बयान नहीं देंगे।
No comments found. Be a first comment here!