कोलकाता, 13 दिसम्बर (वीएनआई)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आज नोटबंदी को आम जनता और श्रमिकों के लिए एक 'झटका' करार देते हुए कहा कि करोड़ों लोग इस 'अदूरदर्शी नीति' का शिकार हुए हैं।
ममता बनर्जी ने ट्विटर पर कहा, नोटबंदी आम जनता के लिए एक बड़ा झटका और श्रमिकों के लिए अधिकतम झटका है..करोड़ों लोग इस 'अदूरदर्शी नीति' का शिकार हुए हैं। उन्होंने नोटबंदी के कदम को वापस लेने की भी मांग की। उन्होंने जोर देकर कहा है कि आठ नवंबर को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद से 95 लोग इससे संबंधित समस्याओं के चलते जान गंवा चुके हैं।