चेन्नई, 3 जून (वीएनआई)| डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि आज 94 वर्ष के हो गए। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस अवसर पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में उनके आवास के बाहर एकत्र हुए।
करुणानिधि के जन्मदिन के अलावा डीएमके पार्टी करुणानिधि के तमिलनाडु विधानसभा में विधायक के तौर पर 60 वर्ष पूरा होने का जश्न भी मना रही है। हालांकि करुणानिधि चिकित्सकों की सलाह पर खराब सेहत के चलते सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आएंगे। करुणानिधि के बेटे और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने उनके गोपालपुरम आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। करुणानिधि को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके आवास पर डीएमके नेताओं, राज्य व केंद्र के पूर्व मंत्रियों और अन्य नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और अन्य नेताओं ने भी करुणानिधि को जन्मदिन की बधाई दी। वहीं आज शाम को बड़े पैमाने पर एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन हो रहा है, जिसमें कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ओडिशा के मुख्यंमत्री नवीन पटनायक, पुदुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी, सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और अन्य गणमान्य नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।