नई दिल्ली, 18 दिसंबर (वीएनआई) संसद के जारी शीतकालीन सत्र के 11वें दिन आज भी संसद की सुरक्षा में हुई चूक का मसला उठा और इस हंगामे के चलते दोनों सदनों से 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया।
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने 33 सांसदों को निलंबित किया। दूसरी तरफ, राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने 45 विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र यानी 22 दिसंबर तक निलंबित कर दिया। वहीं इससे पहले, लोकसभा से 13 सांसदों का निलंबन हो चुका है। वहीं शीतकालीन सत्र से अब तक कुल 92 सांसदों का निलंबन हो चुका है।
गौरतलब है लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसदों को निलंबित किया गया है। इनके साथ ही तृणमूल कांग्रेस के 9, डीएमके के 9 और 4 अन्य दलों के सांसदों को मिलाकर कुल 33 सांसदों को निलंबित किया। जबकि राज्यसभा ने 45 सांसदों को निलंबित कर दिया, जिनमें से 34 को शीतकालीन सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया। वहीं, 11 को विशेषाधिकार समिति द्वारा उनके बारे में रिपोर्ट सौंपने तक निलंबित कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने लगातार नारे लगाए और तख्तियां लहराईं।
No comments found. Be a first comment here!