मुंबई, 05 दिसंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद कुछ शिवसैनिकों को शिवसेना का कांग्रेस से हाथ मिलाना पंसद नहीं आया।
एक जानकारी के अनुसार मुंबई के धारावी में शिवसेना को झटका देते हुए 400 शिवसैनिकों ने भाजपा का दामन थाम लिया। वहीं बीजेपी का दामन थामने वाले एक कार्यकर्ता ने कहा कि शिवसेना ने हिंदू विरोधी दलों के साथ गठबंधन कर लिया है। रमेश नदेशन ने कहा कि शिवसेना ने भ्रष्ट और हिंदू विरोधी पार्टियों के साथ गठबंधन कर लिया है। इसलिए हम लोगों ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। गौरतलब है जिस दिन उद्धव ठाकरे को महा विकास अघाड़ी का नेता चुना गया था, तब भी उनके करीबी माने जाने वाले रमेश सोलंकी ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया था। वहीं रमेश सोलंकी शिवसेना की इकाई युवासेना की आईटी सेल कोर कमेटी मेंबर होने के साथ-साथ गुजरात राज्य संपर्क प्रमुख भी थे।
No comments found. Be a first comment here!