नई दिल्ली, 01 अप्रैल, (वीएनआई) भारतीय स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने आज सतीश धव स्पेस सेंटर से अपना पहला स्पेस मिसाइल लॉन्च किया जोकि तीन ऑर्बिट में सैटेलाइट को स्थापित करेगा।
इसरो ने सैटेलाइट को पीएसएलवी सी 45 से लॉन्च किया। यह सैटेलाइट अपनने साथ इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सैटेलाइट इमिसैट ले जाएगा, साथ ही 28 अन्य सैटेलाइट को भी साथ लेकर जाएगा। जिसमे स्पेन, लूथियाना, स्विट्जरलैंड, यूएस की भी सैटेलाइट शामिल हैं। गौरतलब है कि यह इसरो का पीएसएलवी कार्यक्रम का 47वां मिशन है। एमिसैट का इस्तेमाल मुख्य रूप से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम को मापने के लिए किया जाएगा। इसकी मदद से दुश्मन देश के रडार सिस्टम पर पैनी नजर रखी जा सकती है। साथ ही इसकी स्थिति का भी पता लगाया जा सकता है।
No comments found. Be a first comment here!