नई दिल्ली, 28 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में 18 सीटें जीतकर बड़ी सफलता हासिल करने वाली बीजेपी ने टीएमसी को एक और करारा झटका देते हुए टीएमसी के दो विधायक और 50 के करीब पार्षद भाजपा में शामिल कर लिए हैं।
दिल्ली में आज भाजपा में शामिल हुए टीएमसी के पूर्व दिग्गज नेता मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय समेत तीन विधायक पार्टी में शामिल हुए हैं। एक विधायक वामपंथी दल सीपीएम का है। शुभ्रांशु रॉय बीजपुर से विधायक हैं। उनके अलावा विष्णुपुर से टीएमसी के विधायक तुषार कांति भट्टाचार्य, हेमताबाद से सीपीएम के विधायक देवेंद्र रॉय ने भी पार्टी की सदस्यता ली। इनके आलावा तीनों म्युनिसिपलिटी के लगभग 50 टीएमसी पार्षद भी आज भाजपा में शामिल हुए हैं। वहीं भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने टीएमसी को अभी और झटके देने की बात कहते हुए कहा कि यह अभी पहला चरण ही है। जिस तरह से चुनाव 7 चरणों में हुए थे, उसी तरह से 7 राउंड में बीजेपी में भी नेताओं को शामिल किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!