्लखनयू 19 फरवरी (वीएनआई)उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण मे आज मुलायम खानदान के तीन नेतायों की 'परीक्षा' हो रही है,इटावा ज़िले की जसवंतनगर सीट से शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. 61 वर्षीय शिवपाल सिंह यादव मई 2007 में सम्पन्न हुए उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में जसवन्तनगर विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गये और मायावती सरकार के कार्यकाल में 5 मार्च 2012 तक प्रतिपक्ष के नेता रहे। जसवंतनगर सीट कभी मुलायम सिंह यादव की सीट थी. यह सीट मुलायम सिंह के लिए काफी अहम है. 50 साल पहले वह इसी सीट से विधायक चुने गये थे
लखनऊ कैंट से मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव का चुनाव लड़ रही हैं, उनका मुक़ाबला कांग्रेस छोड़कर भाजपा से चुनाव लड़ रहीं मौजूदा विधायक रीता बहुगुणा जोशी से है.उत्तराखंड की मूल निवासी अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. उन्होंने मैनचेस्टर से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स से मास्टर किया है. अपर्णा 'बी अवेयर' नाम की सामाजिक संस्था चलाती हैं. प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की शादी 4 दिसंबर 2011 को हुई थी.
सरोजनी नगर से मुलायम सिंह के भतीजे अनुराग यादव चुनावी मैदान में हैं. उनके मुक़ाबले भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह हैं. अनुराग, मुलायम के खानदान के 22वें सदस्य हैं जो राजनीति में आए हैं. अनुराग यादव बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव के छोटे भाई हैं. राजधानी लखनऊ के कॉल्विन कॉलेज से इंटर तक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से पेट्रोकेमिकल इंजिनीयरिंग की. फिर मुंबई और अहमदाबाद में कई साल जॉब करने के बाद समाजवादी पार्टी से जुड़ गए.