नई दिल्ली, 25 मई, (वीएनआई) नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस समेत विपक्ष की बायकॉट मुहिम के बीच पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी समेत कुल 25 दलों ने इस समारोह में शामिल होने में सहमति जताई है।
जेडीएस सुप्रीमो देवगौड़ा ने इसे राष्ट्र का कार्यक्रम बताते हुए कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर उस कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे। एचडी देवगौड़ा ने आगे कहा है, 'मैं संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन में शामिल होने जा रहा हूं। वह भव्य भवन देश की जनता के टैक्स के पैसों से बनाया गया है। यह देश का है। यह बीजेपी या आरएसएस का दफ्तर नहीं है।
गौरतलब है इस तरह से 28 मई को होने वाले इस कार्यक्रम में एनडीए समेत कुल 25 दलों ने इसके लिए हामी भर दी है। विपक्षी दलों में जेडीएस के अलावा, बीजेडी, टीडीपी, बीएसपी, शिरोमणि अकाली दल और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी भी शामिल हो गई है। वहीं एनडीए में एआईएडीएमके, अपना दल, आरपीआई, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना, एनपीपी और एपीएफ जैसी पार्टियां शामिल हैं। जबकि कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों ने साझा बयान जारी कर उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
No comments found. Be a first comment here!