नई दिल्ली, 10 नवंबर (वीएनआई)| एनजीटी ने आज कहा कि सम-विषम योजना के प्रभावों को जाने बिना इसे लागू करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
दिल्ली सरकार द्वारा 13 से 17 नवंबर तक सम-विषम योजना लागू करने के एक दिन बाद एनजीटी ने यह निर्देश जारी किए हैं। एनजीटी ने कहा कि सरकार को अदालत को संतुष्ट करने की जरूरत है कि सम-विषम योजना वास्तव में लाभदायक रही। योजना पर अंतिम फैसला शनिवार को लिए जाने की उम्मीद है।
No comments found. Be a first comment here!