कोलकाता, 21 दिसंबर, (वीएनआई) कलकत्ता हाईकोर्ट की चीफ जस्सिट बेंच ने भाजपा की रथ यात्रा को अनुमति देने वाले सिंगल बेंच के फैसले को रद्द कर दिया है।
कलकत्ता हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने बीते गुरुवार को ही बीजेपी की प्रस्तावित रथ यात्रा को मंजूरी दी थी। इसके बाद पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने सिंगल बेंच के फैसले को चीफ जस्टिस की बेंच के सामने चुनौती दी थी। जिसके बाद आज चीफ जस्टिस बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले को रद्द कर दिया है। हाई कोर्ट के इस फैसले के बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है।
गौरतलब है कि भाजपा की गणतंत्र बचाओ यात्रा की तीन तारीखें पहले ही निर्धारित कर ली थी। इसकी शुरुआत 22 दिसंबर को बिहार से होने वाली थी, 24 दिसंबर को ये पश्चिम बंगाल के दक्षिण परगना जिले के काकद्वीप से होते हुए 26 दिसंबर को बीरभूम जिले के तारपीठ से निकलने वाली थी। लेकिन अब अदालत के फैसले के बाद मुश्किल खड़ी हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!