नई दिल्ली, 14 फरवरी, (वीएनआई) देश भर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच विपक्ष के साथ भाजपा की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने भी इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है।
प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि सरकार को धर्म के आधार पर किसी का पक्ष नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को सभी धार्मिक समुदाय के बीच एकता का आह्वान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि देश में वर्तमान स्थिति उतनी अच्छी नहीं है। सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। अगर कोई सरकार सफल होना चाहती है, तो उसे अल्पसंख्यकों को साथ लेना होगा। हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी को ऐसा महसूस होना चाहिए कि वे एक परिवार का हिस्सा हैं। उन्हें एक-दूसरे को गले लगाना चाहिए और नफरत के बीज नहीं बोना चाहिए। बादल ने आगे कहा कि हमारे संविधान में लिखा गया है कि हमारे देश में धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक शासन होगा। धर्मनिरपेक्षता के पवित्र सिद्धांतों से विचलन देश को केवल कमजोर करेगा।
No comments found. Be a first comment here!