लखनऊ, 29 सितम्बर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विवेक तिवारी मर्डर केस की राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिया।
गौरतलब है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कॉन्स्टेबल की गोली से एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर की हत्या मामले में पुलिस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। वहीं मामले के सामने आने के बाद राज्य में सियासत गर्मा गई है। इसी बीच मुख्यमंत्री आदित्यानाथ ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, यह एक एनकाउंटर नहीं है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यदि आवश्यक हुआ, तो हम इस घटना की सीबीआई जांच का आदेश देंगे।
वहीं एसएसपी लखनऊ ने मीडिया के सामने आकर पक्ष रखा और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके आलावा यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि, इस मामले की जांच की जा रहा है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके आलावा उन्होंने बताया कि, सिपाहियों ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई थी। गौरतलब है कि दोनों सिपाहियों को आरोपी मानते हुए आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी प्रशांत और संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!